Coronavirus: केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी- लोगों से घर में बने मास्क पहनने को कहा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें लोगों से घर पर बने फेस मास्क (Homemade Face Cover) पहनने की सलाह दी गई है. खासकर ऐसे वक्त में जब वे अपने घरों से बाहर निकलते हैं ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके. सरकार ने घर पर बने मास्क पहनने संबंधी एडवाइजरी में कहा है कि मास्क के प्रयोग से व्यापक रूप से समुदाय को कोविड-19 से बचाने में मदद मिलेगी. सरकार द्वारा बताया गया है कि दुकान से खरीदा गया डिस्पोजेबल मास्क केवल एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि घर पर बने मास्क का फिर से उपयोग किया जा सकता है. इसे आसानी से सूती कपड़े से बनाया जा सकता है. उपयोग के बाद इसे आसानी से साफ किया जा सकता है. इस तरह से घर पर बने मास्क को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

होममेड मास्क के इस्तेमाल पर जारी एक सलाह में सरकार ने कहा कि ऐसे मास्क के इस्तेमाल से बड़े पैमाने पर समुदाय की रक्षा करने में मदद मिलेगी और कुछ देशों ने आम जनता के लिए घर के बने फेस मास्क से फायदा का दावा भी किया है. यह भी पढ़ें- Coronavirus: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 2902 हुई, अब तक 68 लोगों की मौत. 

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने देशवासियों को स्वेच्छा से गैर-चिकित्सीय मास्क का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है. अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDS) का हवाला देते हुए ट्रंप ने लोगों से स्कार्फ या घर पर बने कपड़े के मास्क से चेहरा ढकने लेकिन चिकित्सा वाले मास्क स्वास्थ्यकर्मियों के लिए छोड़ने का अनुरोध किया है.

सरकार ने घर में मास्क बनाने के स्टेप्स भी बताएं हैं. जिनके माध्यम से आप जान सकते हैं कि घर पर ही मास्क कैसे बनाएं. साथ ही मास्क का उपयोग कैसे किया जाए. सरकार ने यह भी बताया है कि मास्क को लेकर क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. सरकार ने बताया है कि होममेड मास्क को हर दिन धोकर गर्मी में सुखाना आवश्यक है. बिना धोए मास्क को कभी दोबारा उपयोग में नहीं लाना चाहिए.