देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे है. कोविड-19 मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 2902 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2902 हो गई हैं. इसमें 2650 लोग अभी वायरस से संक्रमित हैं, 183 ठीक या फिर डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 355 नए केस आए हैं.कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.
शनिवार को राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 60 वर्षीय महिला मौत हो गई. महिला बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती थी और उसने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी. इस बीच, कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 191 हो गयी है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि इन नए मामलों में से आठ लोगों का संबंध तबलीगी जमात के कार्यक्रम से है. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस दिल्ली में नहीं फैला, घबराने की जरूरत नहीं: अरविंद केजरीवाल.
12 घंटे में 355 नए केस-
Coronavirus cases in India: There has been a spike of 355 cases in the country in the last 12 hours https://t.co/Rv6dAXDDg6
— ANI (@ANI) April 4, 2020
शनिवार को कर्नाटक के बागलकोट में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. राज्य में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक 36 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 155 है और कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 9 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में से अब तक कुल 647 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. ये लोग 14 राज्यों के हैं. देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी राज्यों को राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष (एसडीआरएफएफ) के तहत आइसोलेशन वार्ड बनाने और बाकी सुविधाओं के लिए 11,092 करोड़ रुपये की राशि जारी करने को मंजूरी दी.