कोरोना वायरस का प्रकोप: पश्चिम बंगाल में आज शाम 5 बजे से 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: देश में तेजी के साथ बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) को देखते हुए एक के बाद एक राज्य की सरकारे अपने राज्य को लॉकडाउन कर रही है. ताकि इस महामारी को उनके प्रदेश में फैलने से रोका जा सके. पश्चिम बंगाल में इस महामारी से बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी राज्य में लॉकडाउन (Locked Down) करने को लेकर फैसला लिया है. आज शाम से 31 मार्च तक प्रदेश में इस महामारी को फैलने से रोकने को लेकर लॉकडाउन रहेगा.  कोरोना के चलते ही सोमवार को कोलकाता में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहा  उसने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी, लेकिन फरवरी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा किया था.

वहीं से भी खबर है कि इस महामारी को रोकने को लेकर गोवा सरकार ने 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. यह निर्णय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को लिया. सूत्रों के अनुसार, लॉकडाउन के समय आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. गोवा सरकार ने सुबह 7 से 11 बजे तक जनता कर्फ्यू के बाद लोगों को एक दिन ढील दी और उसके बाद यह फैसला लिया है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का कहर: पश्चिम बंगाल में COVID-19 का पहला मामला आया सामने, देश में कुल पीड़ितों की संख्या हुई 140

पश्चिम बंगाल में आज से 31 मार्च तक लॉक डाउन:

गोवा आज मध्यरात्रि से 31 मार्च तक लॉक डाउन:

बता दें कि ऐहतियात के तौर पर इसके पहले महाराष्ट्र , दिल्ली, हरियाणा, समेत कई राज्यों में धारा 144 लगाने के साथ ही 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है.  व्यापरी को या मजदूर या आम लोग सभी से कहा गया है कि वे इस दौरान अपने घरों में ही रहे बहुत ही जरूरत हो तभी वे अपने घरों से बाहर निकले.