Coronavirus: कोरोना वायरस से देश में 109 लोगों की मौत, कुल संख्या हुई 4067
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है. बीते रविवार को इस महामारी से 30 लोगों की मौत हुई. इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं, वहीं 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 30 प्रतिशत और 40 वर्ष से कम आयु वर्ग में 7 प्रतिशत लोगों की मृत्यु हुई है. देश में पिछले 24 घंटों में इस महामारी से संक्रमित 693 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस की कुल संख्या 4067 हो गई है. इसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं. देश में कोरोना महामारी से 76 प्रतिशत पुरुष और 24 प्रतिशत महिला संक्रमित हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इस महामारी की चपेट में लगभग 12.77 लाख लोग आ चुके हैं, वहीं 69,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पुरे विश्व में इस वायरस से संक्रमित सबसे अधिक मरीज अमेरिका (America), स्पेन (Spain), इटली (Italy) और जर्मनी (Germany) में हैं.

यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या पीएम मोदी की अपील पर ब्राजील के लोगों ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लाइट्स बंद कर टॉर्च जलाए, जानें वायरल वीडियो का सच

इस महामारी की वजह से अबतक सबसे अधिक मौतें इटली (Italy) में हुई हैं. जी हां इटली में अबतक इस खतरनाक वायरस की वजह से लगभग 15,800 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं.