भारत में कोविड-19 के 82,170 नए मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 60 लाख पार कर गई, जबकि 74,893 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ देश में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 50.17 लाख हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से 1,039 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 95,542 हो गई.
देश में कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के 9,62,640 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 15.85 प्रतिशत है. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 60,74,702 हो गए। अब तक 50,16,520 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. इससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर 82.58 प्रतिशत तक पहुंच गई तथा मृत्यु दर घटकर 1.57 प्रतिशत रह गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में अब तक 7.20 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है. रविवार को 7.09 लाख नमूनों की जांच हुई थी. भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या ने 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 15 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार किया था. यह भी पढ़े: Coronavirus Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88,600 नए मामले दर्ज, 1,124 संक्रमितों की हुई मौत
देश में कोविड-19 मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था, जबकि 10 लाख के पार जाने में 59 दिन अधिक लगे थे. 21 दिनों में मामले 10 लाख से 20 लाख तक पहुंच गए, फिर 30 लाख पार होने में 16 और दिन लगे, फिर 13 दिन में ममाले 40 लाख के पार हो गए, 50 लाख का आँकड़ा पार करने में 11 और दिन लगे और फिर अगले 12 दिन में संक्रमण के मामले 60 लाख को पार कर गए. देश में हुई 1,039 नई मौतों में से 380 महाराष्ट्र में, 80 तमिलनाडु में, 79 कर्नाटक में, 77 उत्तर प्रदेश में, 60 पश्चिम बंगाल में और 50 पंजाब में हुई हैं. आंध्र प्रदेश में 45 और लोगों की बीमारी के कारण मौत हो गई, इसके बाद दिल्ली में 42, छत्तीसगढ़ में 31, मध्य प्रदेश में 26 और केरल में 21 लोगों की मौत हुई है. असम में 17, हरियाणा में 16, राजस्थान में 15, ओडिशा में 14 और पुडुचेरी में 13 लोगों की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 लोगों की मृत्यु हो गई, इसके बाद गुजरात और गोवा में 10-10, झारखंड में नौ, उत्तराखंड में आठ और जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना में सात-सात लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़े: COVID-19 Tracker Worldometer: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख के पार, 2.2 मिलियन से अधिक लोग हुए रिकवर
त्रिपुरा ने तीन और मौतें हुईं, जबकि सिक्किम, चंडीगढ़ और बिहार में दो-दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख में एक-एक मौत हुई है. देश में हुई कुल 95,542 मौतों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 35,571 मौतें हुईं, इसके बाद तमिलनाडु में 9,313, कर्नाटक में 8,582, आंध्र प्रदेश में 5,708, उत्तर प्रदेश में 5,594, दिल्ली में 5,235 और पश्चिम बंगाल में 4,781 मौतें हुईं. गुजरात में वायरस के संक्रमण से 3,416 लोगों की मौत हो गई, इसके बाद पंजाब में 3,238, मध्य प्रदेश में 2,207, राजस्थान में 1,441, हरियाणा में 1307 और जम्मू-कश्मीर में 1,132 लोगों की मौत हो चुकी है. तेलंगाना में अब तक 1,107 मौतें हुई हैं, जबकि बिहार में 888, छत्तीसगढ़ में 848, ओडिशा में 797, झारखंड में 679, केरल में 677, असम में 655 और उत्तराखंड में 574 लोगों की मौत हुई. पुडुचेरी में 513 मौतें दर्ज की गईं, इसके बाद गोवा में 401, त्रिपुरा में 273, हिमाचल प्रदेश में 175 और चंडीगढ़ में 147 मौतें हुईं. मणिपुर में 64, लद्दाख में 58, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 53, मेघालय में 43, सिक्किम में 33, नगालैंड में 16, अरुणाचल प्रदेश में 14 और दादरा और नागर हवेली और दमन और दीव में दो लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें अन्य बीमारियों के कारण हुईं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि हमारे आंकड़ों का भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आँकड़े के साथ मिलान किया जा रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)