कोरोना का कहर: देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37776 हुई, अब तक 10018 लोग हो चुके हैं ठीक
कोरोना वायरस | (Photo Credits: PTI)

कोरोना संक्रमण से आज पूरी दुनिया सहमी हुई है. कोरोना वायरस ने अन्य देशों के साथ भारत में भी लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाते हुए 17 मई कर दिया है. अगर देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या पर एक नजर डालें तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 37776 हो गई है. इन आंकड़ो में 26535 सक्रिय मामले, 10018 ठीक हो चुके हैं. जबकि 1223 मौतें शामिल हैं. कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने के लिए पूरे में फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. जहां पर आंकड़े 11 हजार के पार है. वहीं मुंबई में सबसे अधिक मरीज हैं.

अन्य राज्यों के आंकड़ो पर नजर डालें तो जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों के बाद 27 नए मामले सामने आए हैं. कश्मीर डिवीजन से 25 और जम्मू डिवीजन से 2, केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 666 है. जिसमें 404 सक्रिय पॉजिटिव मामले हैं. वहीं केरल के वायनाड और कन्नूर में COVID19 के लिए 2 और लोगों को पॉजिटिव पाया गया है. केरल में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 96 हो गई है. राज्य में कुल 80 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं.

जबकि कर्नाटक में 1 मई शाम 5:00 बजे से 2 मई शाम 5 बजे तक कोरोना के 12 नए मामलों की पुष्टि की गई है. पिछले 24 घंटों में तीन मौतें भी हुई हैं. राज्य में कुल 601 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा राजस्थान में आज 54 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. जिसके साथ पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2720 हो गई. है. वहीं उत्तर प्रदेश में यह संख्या दो हजार का आंकड़ा पार कर चुका है.