Coronavirus in India: 24 घंटे में 1684 नए केस-  देश में 23 हजार के पार पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या, अबतक 718 लोगों की मौत
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

देश में कोरोना (Coronavirus) मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है. शुक्रवार सुबह संक्रमितों का आंकडा 23 हजार के पार पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अबतक 23,077 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4748 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 1 मरीज माइग्रेट हो चुका है. पिछले 24 घंटों में 37 मौतें और 1684 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच गोवा और मणिपुर के बाद त्रिपुरा कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है और पहले के सभी मरीज अब ठीक हो चुके हैं.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 6 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 6427 हो गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 778 मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई की बात करें तो 4205 संक्रमित मामले सिर्फ यहीं हैं. मुंबई में बीते 24 घंटे में 522 नए मामले सामने आए और इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर- गोवा, मणिपुर के बाद त्रिपुरा बना COVID-19 से मुक्त होने वाला तीसरा राज्य.

यहां देखें आंकड़े-

कोरोना वायरस का प्रकोप अमेरिका में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के भीतर अब तक कि सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. आंकड़ो के मुताबिक अमेरिका में एक दिन भीतर 3,176 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका के न्यूयॉर्क में देखा जा रहा है.

दुनिया भर में गुरुवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 1,83,336 मौतों के साथ 26,27,630 थी. अमेरिका 46,688 मौतों सहित कुल 8,41,556 मामलों के साथ कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है.

इसके बाद संक्रमण से ग्रसित सबसे अधिक मामलों वाले देशों में 2,08,389 के साथ स्पेन, 1,87,327 के साथ इटली का स्थान है. इसके बाद 1,50,648 और 1,34,638 मामलों के साथ क्रमश: फ्रांस और जर्मनी इस सूची में शामिल हैं. वैश्विक सबसे अधिक मौतों के मामलों में 25,085 मृत्यु के साथ इटली दूसरे, 21,717 मृत्यु के साथ स्पेन तीसरे, 21,340 के साथ फ्रांस चौथे और 18,100 मौतों के साथ ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है.