कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर- गोवा, मणिपुर के बाद त्रिपुरा बना COVID-19 से मुक्त होने वाला तीसरा राज्य
मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब (Phot0 Credit-Facebook)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के जारी प्रकोप के बीच त्रिपुरा से राहत भरी खबर आई है. त्रिपुरा 23 अप्रैल को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गया. गोवा, मणिपुर के बाद कोरोना मुक्त होने वाला त्रिपुरा तीसरा राज्य है. राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया राज्य से दूसरा मरीज लगातार जांच के बाद कोरोना निगेटिव पाया गया है और इसलिए हमारा राज्य कोरोना मुक्त हो गया. मेरा राज्य की जनता से अनुरोध है कि हर कोई सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही सरकार के दिशा-निदेर्शों का पालन करें. स्टे होम, स्टे सेफ'.

सीएम बिप्लव देब ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिखाए मार्ग से प्रेरित होकर हमारा अपना त्रिपुरा आज कोरोना मुक्त हो गया है. आशा है कि जल्द ही पूरा भारत और फिर पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी से मुक्त होगा.

त्रिपुरा हुआ कोरोना मुक्त-

मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब का ट्वीट-

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार गुरूवार को 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,229 नए मामले सामने आए हैं और 34 मौतें हुई हैं. इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 21,700 हो गई है. इसमें 16689 सक्रिय मामले हैं, और 4325 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 686 हो गई है.

दुनिया भर में इस वायरस की चपेट में अबतक 26 लाख 1 हजार 7 सौ 74 लोग आ चुके हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस की वजह से एक लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका पर पड़ा है, यहां हालात बेहद नाजुक है, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से यहां 1738 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका में अबतक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 46 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस वैश्विक महामारी से किसी देश में लोगों के मरने की यह सबसे ज्यादा संख्या है.