Coronavirus Cases In India: कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbreaks) के प्रसार को रोकने के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में रोजाना संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. देश के विभिन्न राज्यों से लगातार कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा (Death Rates) भी बढ़ रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) की बेकाबु होती रफ्तार पर आखिर कब पूरी तरह से लगाम लग पाएगी, यह कहना बेहद मुश्किल है. हालांकि दुनिया भर के वैज्ञानिक कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं, जिससे यह उम्मीद जरूर जगी है कि शायद जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी और इस महामारी (Pandemic) को नियंत्रित किया जा सकेगा.
उधर रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की तादात में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. देश में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 64,399 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में 861 मरीजों की मौत हुई है. नए आंकड़ों के साथ ही देश में संक्रमितों की तादात बढ़कर 21,53,011 तक पहुंच गई है. इनमें देश में अब भी 6,28,747 मामले एक्टिव हैं. हालांकि 14,80,885 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं और अब तक इस संक्रमण की चपेट में आकर 43,379 मरीज दम तोड़ चुके हैं. यहां क्लिक करें जानें अपने राज्य का हाल.
देखें ट्वीट-
Single-day spike of 64,399 cases and 861 deaths reported in India, in the last 24 hours.
The #COVID19 tally rises to 21,53,011 including 6,28,747 active cases, 14,80,885 cured/discharged/migrated & 43,379 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/FGm4qSg63m
— ANI (@ANI) August 9, 2020
कोरोना संकट के इस दौर में महाराष्ट्र की हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई है, क्योंकि यहां कोरोना का कोहराम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र में शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोरोना के शनिवार को संक्रमण के 12,822 नए मामले सामने आए, जबकि 275 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5,03,084 हो गई है, जिसमें 1,47,048 एक्टिव मामले हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 17,367 लोगों की मौत हुई हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates In India: एक दिन में कोविड-19 के 61,537 नए पॉजिटिव केस आए सामने, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,88,612 हुई, अब तक 42,518 मरीजों की मौत
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बाद संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश और पांचवे नंबर पर दिल्ली है. इन पांच राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. हालांकि इस बीच राहत भरी खबर यह भी है कि देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 68.32 फीसदी हो गई है.