Coronavirus Updates In India: एक दिन में कोविड-19 के 61,537 नए पॉजिटिव केस आए सामने, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,88,612 हुई, अब तक 42,518 मरीजों की मौत
कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: PTI)

Coronavirus Updates In India: पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का दंश झेल रही है और इससे संक्रमित होने वाले लोगों व मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. देश में भी कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) थमने का नाम नहीं ले रहा है और कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों की तादात में बेहिसाब बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है, हालांकि दुनिया भर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की काट निकालने के लिए वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) बनाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी, लेकिन हकीकत यह भी है कि संक्रमितों की संख्या में हो रही बेताहाशा बढ़ोत्तरी पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती बनी हुई है.

आलम तो यह है कि देश में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 61,537 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 933 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,88,612 हो गई है, जिनमें 6,19,088 मामले सक्रिय हैं, जबकि 14,27,006 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं और संक्रमण की चपेट में आने के कारण अब तक 42,518 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां क्लिक करें जानें अपने राज्य का हाल. 

देखें ट्वीट-

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) यानी आईसीएमआर (ICMR) के अनुसार, 7 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,33,87,171 सैंपल टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,98,778 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

देखें ट्वीट

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अब भी महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है. महाराष्ट्र के कोरोना अपडेट पर नजर डालें तो शुक्रवार तक राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,90,262 हो गई, जिनमें से अब तक 3,27,281 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं, 1,45,582 मरीजों का इलाज किया जा रहा है और अब तक 16,792 मरीजों की इस संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Worldwide Update: दुनियाभर में कोरोना वायरस के आकड़ें 1.92 करोड़ के करीब, अब तक 719,805 संक्रमितों की हुई मौत

गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की कुल संख्या 1.92 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 719,000 से अधिक हो गई गई है. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार की सुबह तक, पूरे विश्व में कुल मामलों की संख्या 19,295,350 थी और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 719,805 हो गई है.