![कोरोना का कहर: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के कार्यालय में तैनात एक इंस्पेक्टर कोविड-19 से संक्रमित कोरोना का कहर: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के कार्यालय में तैनात एक इंस्पेक्टर कोविड-19 से संक्रमित](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/delhi-police-380x214.jpg)
नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप देश में रोजाना बढ़ रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलो को देखते हुए ही देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाया गया है. कोरोना का डंक अब आम जनता के बाद डॉक्टरों, सेना के जवानों और पुलिस कर्मियों तक पहुंचता दिखाई पड़ रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल में तैनात एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में 31 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में 250 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राजधानी के लोधी कॉलोनी में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के कार्यालय में तैनात एक इंस्पेक्टर कोरोना से संक्रमित है. उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इसके साथ ही स्पेशल सेल में यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव का मामला है. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर जारी: मध्य प्रदेश के इंदौर में 31 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित
ANI का ट्वीट-
An Inspector, posted at Delhi Police Special Cell's office in Lodhi Colony has tested positive for #COVID19, he is being admitted to a hospital. This is the second coronavirus case in the Special Cell: Delhi Police pic.twitter.com/bjJKH83ejf
— ANI (@ANI) May 7, 2020
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 5,500 के पार चली गई है. गुरुवार सुबह तक दिल्ली में 5,532 लोग कोविड-19 से पीड़ित थे. इनमें से 1,542 को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. साथ ही 65 लोगों की मौत हुई है.