Coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले-कोरोनावायरस की चुनौती से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. कोरोनावायरस (Coronavirus) का पूरी दुनिया में कहर बरकरार है. पूरी दुनिया से इसके मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार चीन में अब तक 106 लोगों की मौत की खबर सामने आयी है, जबकि 1300 नए केस सामने आए हैं. वही कोरोनावायरस के संदिग्ध भारत से भी सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही पुरे विश्व से भारत आ रहे लोगों की अच्छे से जांच की जा रही है. इसी बीच कोरोनावायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Union Minister Dr Harsh Vardhan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हर्षवर्धन ने कहा कि भारत सरकार ने पूरी विश्व में सबसे पहले इसे लेकर इंतजाम शुरू किया है. साथ ही सात बड़े एयरपोर्ट पर हर एक यात्री जो चीन से आ रहा है, उन सबकी अच्छी तरह से स्क्रीन कर जांच की जा रही है.अब हम इस सुविधा को 20 एयरपोर्ट तक बढ़ा रहे हैं. यह भी पढ़े-Coronavirus: चीन में कोरोनोवायरस का तांडव जारी, मौत का आंकड़ा 105 के पार- 1300 नए मरीजों का इलाज शुरू

ANI का ट्वीट-

डब्ल्यूएचओ की मानें तो कोरोनावायरस के मरीज को जुकाम के साथ-साथ बुखार, थकान, सूखी खांसी सहित सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. हालांकि  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी तक इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित नहीं किया हुआ है.