Coronavirus: चीन में कोरोनोवायरस का तांडव जारी, मौत का आंकड़ा 105 के पार- 1300 नए मरीजों का इलाज शुरू
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

बीजिंग: चीन (China) में जानलेवा कोरोनोवायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है. इस घातक वायरस की चपेट में आने से चीन में अब तक 106 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चीनी अधिकारियों ने बताया कि देश में कोरोनोवायरस के 1,300 नए मामले सामने आए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. गलीमत है कि भारत में कोई भी कोरोनावायरस का मामला सामने नहीं आया है. हालांकि इस विषाणु संक्रमण से पीड़ित होने की आशंका के चलते दर्जनभर संदिग्ध मरोजों को निगरानी में रखा गया है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोरोनोवायरस के केंद्र मध्य हुबेई प्रांत में 24 और लोगों की मौत हो गई है. हुबेई के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि विषाणु संक्रमण के नए 1,291 मरीज ग्रसित पाए गए हैं. इसके बाद चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 4,000 से अधिक हो गई है. Coronavirus: कोरोनोवायरस से भारत पूरी तरह सुरक्षित, अब तक 29 हजार से अधिक लोगों की हुई जांच

चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के विशेषज्ञ फंग लू चाओके अनुसार कोरोनावायरस निमोनिया एक श्वसन संक्रमण है. नजदीक में मुंह का झाग छूने से लोग संक्रमित हो सकते हैं. इसलिये यात्रा और सभा में कम से कम भाग लें.

चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य कमेटी के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अलावा चीन के सभी तीस प्रांतों और केंद्र शासित शहरों में न्यू कोरोनावायरस निमोनिया से संक्रमित कुल 2744 बीमारों की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें से संदिग्ध रोगियों की संख्या 5794 तक है. राजधानी पेइचिंग समेत अनेक क्षेत्रों के चिकित्सक दल वूहान की सहायता में भेजे गए हैं. बता दें कि इस जानलेवा वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर ही है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, कोरोनावायरस के मरीज को जुकाम के साथ-साथ बुखार और थकान, सूखी खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है. हालांकि डब्ल्यूएचओ ने अभी तक इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित नहीं किया है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक एधनोम ग्रेब्रेयेसस ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए वहां का दौरा करने की घोषणा की है. (एजेंसी इनपुट के साथ)