कोरोना वायरस (Coronavirus) देश में भले ही तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह भी है कि इस जानलेवा वायरस से बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राजेश भूषण ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि भारत में अब तक 10 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने तारीफ करते कहा कि ये दर्शाता है कि देश के डॉक्टर, नर्स और फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स ने बहुत परिश्रम और निष्ठा से काम किया है. राजेश भूषण ने कहा कि अभी देश में रिकवरी रेट 64.44 प्रतिशत है, 16 राज्य ऐसे हैं जिनमें रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा है. जिसमें दिल्ली में रिकवरी रेट 88 प्रतिशत है, लद्दाख में 80 प्रतिशत और हरियाणा में 78 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ठीक हो चुके मामले एक्टिव मामलों से 1.9 गुना ज्यादा हैं. उन्होंने कि प्रभावी क्लिनिकल प्रबंधन की वजह से देश में COVID-19 से मृत्यु दर लगातार घट रही है. यह मौत का आंकड़ा जून में दर 3.33 प्रतिशत थी और अभी यह घटकर 2.21 प्रतिशत हो गई है. जो अपने आप में एक बड़ी बात है. भारत में 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां मृत्यु दर देश की मृत्यु दर से भी कम है. वहीं असम, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार, गोवा और झारखंड में मृत्यु दर 1 प्रतिशत से कम है.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 24 जुलाई के बुलेटिन के मुताबिक विश्व में 24 वैक्सीन क्लिनिकल इवैल्यूएशन में हैं और 3 वैक्सीन फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल में हैं. भारत में दो वैक्सीन हैं, दोनों के फेज 1 और 2 के क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गए हैं.
ANI का ट्वीट:-
16 states of the country have a recovery rate that is more than the national average. Of these, Delhi has recovery rate of 88%, Ladakh 80%, Haryana 78%, Assam 76%, Telangana 74%, Tamil Nadu & Gujarat 73%, Rajasthan 70%, MP 69% and Goa 68%: R Bhushan, Secretary, Ministry of Health https://t.co/RrZQtmU5Xo
— ANI (@ANI) July 30, 2020
गौरतलब हो कि वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, भारत में अबतक कोरोना के 15,84,384 केस सामने आए हैं जिनमें से 35,003 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर अमेरिका है जहां कोरोना के 45 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 1.5 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 25 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं और 90 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.