मुंबई: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की चपेट में अन्य राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र सबसे ज्यादा है. इस महामारी से आम लोग इसकी चपेट में जहां आ रहे हैं. वही ड्यूटी करने वाले महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) विभाग के लोग भी आ जा रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 140 जवान कोविड-19 से जहां पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं एक पुलिस वाले की जान गई है. जो कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले जहां 3,960 पाए जा चुके हैं. वहीं 46 पुलिस वालों की मौत ह चुकी हैं. जबकि 2,925 पुलिस वाले इस महामारी से ठीक हुए हैं.
शनिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र, देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. यहां कुल मामलों की संख्या का आंकड़ा एक लाख के पार होकर 1,24,331 पहुंच चुका है, जिसमें 5,894 मौतें शामिल हैं. अकेले महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में कोविड़-19 के 3,827 ताजा मामले दर्ज किए हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच रेमडेसिविर दवा का क्लिनिकल ट्रायल होगा शुरू
महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटे में कोरोना से 140 पुलिस संक्रमित:
1 death and 140 new #COVID19 positive cases reported among police personnel in the last 48 hours. The total number of positive cases rise to 3,960 including 46 deaths and 2,925 recoveries: Maharashtra Police pic.twitter.com/Pl763CjJEQ
— ANI (@ANI) June 20, 2020
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य द्वारा शनिवार को जानकारी देते हुए बताया गया कि देश में पिछले 24 घंटों में 14,516 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य के आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल मामलों की संख्या 3,95,048 तक पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 375 लोगों की मौत के साथ, देश में अब तक कुल 12,948 लोग इस वायरस के कारण जिंदगी खो चुके हैं. (इनपुट आईएएनएस)