देश में खुदरा मुद्रास्फीति (Consumer Inflation) की दर मार्च (March) महीने में बढ़कर 2.86 प्रतिशत पर पहुंच गई. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं और ईंधन के दाम (Prices of Food Articles and Fuel) बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ी है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति एक महीना पहले फरवरी (February) में 2.57 प्रतिशत रही थी जबकि एक साल पहले मार्च में यह 4.28 प्रतिशत पर थी.
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के तहत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च महीने में खाद्य वस्तु समूह की मुद्रास्फीति बढ़कर 0.3 प्रतिशत हो गई जो कि फरवरी में 0.66 प्रतिशत घटी थी. यह भी पढ़ें- थोक महंगाई दर 10 महीने के न्यूनतम स्तर पर, जनवरी में घटकर 2.76 फीसदी रही
ईंधन और प्रकाश श्रेणी में भी मुद्रास्फीति बढ़ी. मार्च में ईंधन और प्रकाश खंड में मुद्रास्फीति बढ़कर 2.42 प्रतिशत हो गई, जो फरवरी में 1.24 प्रतिशत थी. इससे पहले नवंबर, 2018 में मुद्रास्फीति शून्य से 2.33 प्रतिशत के निचले स्तर पर थी.
भाषा इनपुट