नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को हरियाणा और दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए INDIA ब्लॉक की सहयोगी आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "पंजाब में INDIA का कोई गठबंधन नहीं है. हरियाणा में हमने लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को एक सीट दी थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि विधानसभा चुनावों में गठबंधन होगा. दिल्ली में आप ने खुद कहा है कि विधानसभा चुनावों में गठबंधन नहीं होगा."
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दिल्ली और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है. हालांकि महाराष्ट्र एवं झारखंड के विधानसभा चुनावों में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) बरकरार रहेगा. जयराम रमेश ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस एवं सहयोगी दलों के नेता चाहेंगे वहां यह गठबंधन बरकरार रहेगा.
पिछले महीने दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने साफ किया था कि कांग्रेस के साथ पार्टी का गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है. उन्होंने कहा था, "INDIA ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए था.
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस और आप ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि आप ने चार सीटों पर. हालांकि, गठबंधन राजधानी में एक भी सीट जीतने में विफल रहा. कुछ दिन पहले, कांग्रेस के एक नेता ने राजधानी में लोकसभा चुनाव में गठबंधन के खराब प्रदर्शन के लिए आप को जिम्मेदार ठहराया था. कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने एएनआई से कहा, "मेरा मानना है कि अगर हम उनके साथ चुनाव नहीं लड़ते, तो कांग्रेस की सीटें बढ़ जातीं. आबकारी घोटाले की वजह से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा."