कोरोना से जंग जारी, कांग्रेस विधायक ने की जैव-युद्ध के लिए चीन के खिलाफ ICJ में जाने की मांग
कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग (Photo Credits: ANI)

ईटानगर: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कांग्रेस (Congress) विधायक (MLA) निनॉन्ग एरिंग (Ninong Ering) ने चीन (China) के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मामला दर्ज करवाने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस नेता ने चीन से भारी भरकम मुआवजा वसूलने की वकालत की है.

कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने पत्र लिखकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से कहा कि भारत को इस पर अन्य देशों के साथ एकजुट होना चाहिए और कोरोना वायरस के उत्पन्न स्थल वुहान (Wuhan) शहर में अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करनी चाहिए. एरिंग ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार को जैव-युद्ध के लिए चीन के खिलाफ आईसीजे (ICJ) जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मामला दर्ज करना चाहिए और 22 बिलियन अमरीकी डालर के मुआवजे की माँग करनी चाहिए. कोरोना वायरस से जंग: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, MLAs और MLCs समेत अधिकारीयों की सैलरी में होगी कटौती

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का कहर थमने के बाद चीन के वुहान शहर से दो महीने बाद लॉकडाउन हटाया गया. इस महामारी का उत्पति स्थल और 1.1 करोड़ जनसंख्या वाला शहर वुहान ने पिछले कुछ महीनों में बहुत भयंकर स्थिति का सामना किया है. यहां पर कम से कम 42 हजार लोगों की कोविड-19 से संक्रमित होने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन चीन का दावा है कि वुहान में इस जानलेवा वायरस से तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार रात तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब तक 1353 हो गई है. जिसमें 49 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. जबकि देश में अभी तक इस घातक विषाणु से ग्रस्त 32 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 102 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं या इनको अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.