स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo) को एक लीगल नोटिस भेजा है. लीगल नोटिस में कामरा ने इंडिगो से 25 लाख रुपए हर्जाने की मांग की है. कामरा ने मांग की है कि मानसिक पीड़ा पहुंचाने के कारण इंडिगो उन्हें 25 लाख रुपए का मुआवजा दे. इसके अलावा कुणाल कामरा मांग की है कि 'उन पर लगाए गए 6 महीने के प्रतिबंध को हटाया जाए.' कुणाल कामरा ने इंडिगो को बिना शर्त के माफी मांगने को भी कहा है. साथ ही माफीनामे को हर समाचार पत्र में प्रकाशित करने के लिए कहा है.
बता दें इंडिगो विमान में पत्रकार अरनब गोस्वामी को कथित रूप से परेशान करने के मामले में विमान कंपनियों ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया है. कामरा ने ट्विटर पर घटना का वीडियो पोस्ट किया था. स्पाइस जेट, एअर इंडिया और गो एयर ने कुणाल कामरा पर अगले नोटिस तक यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है, जबकि इंडिगो ने कामरा पर छह महीने का प्रतिबंध लगाया है.
कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस को भेजा लीगल नोटिस-
Comedian Kunal Kamra has sent a legal notice to IndiGo Airlines, against IndiGo suspending him from flying with it for 6 months; Kamra has demanded Rs 25 lakhs as compensation and has asked IndiGo to revoke suspension with immediate effect&tender unconditional apology pic.twitter.com/bctCIT3Ziv
— ANI (@ANI) February 1, 2020
दरअसल सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा का एक विडियो वायरल हुआ था. कुणाल इस वीडियो में टीवी ऐंकर अरनब गोस्वामी को कथित रूप से परेशान कर रहे थे. हालांकि अरनब गोस्वामी ने कामरा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. अरनब कुणाल कामरा को इग्नोर करते नजर आए. विडियो वायरल होने के बाद इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइस जेट आदि ने कुणाल कामरा पर प्रतिबंध लगा दिए.