स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) हाल ही में इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट में मुंबई (Mumbai) से लखनऊ (Lucknow) की यात्रा के दौरान रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) के साथ उलझ गए थे. इस हादसे के बाद इंडिगो ने कुणाल कामरा को आगामी छह महीनें के लिए बैन कर दिया है. इस घटना के बाद इंडिगो के पायलट ने अपना बयान देते हुए कहा कि कामरा का व्यवहार लेवल-1 के योग्य नहीं था. जिसके लिए उन पर यह बैन लगा दिया गया. उन्होंने इंडिगो मैनेजमेंट (Indigo Management) को लिखते कहा कुणाल कामरा पर बैन लगाने से पहले उनसे बात क्यों नहीं की गई. उनसे इस मुद्दे पर बात की जानी चाहिए थी.
बता दें कि कुणाल कामरा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया थी, जिसमें वह अर्णब गोस्वामी से पूछते दिखाई दे रहें हैं कि क्या वह कायर हैं या पत्रकार हैं. इस दौरान गोस्वामी विमान में अपने लैपटॉप में कुछ देखते हुए दिखाई दे रहे थे और उनके कान में इयरफोन्स लगे हुए थे. वीडियो में कामरा कह रहे हैं, दर्शक आज यह जानना चाहते हैं कि अर्णब कायर है या देशभक्त. अर्णब यह देश हित में है. मैं टुकड़े टुकड़े विमर्श का एक हिस्सा हूं. आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए. आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए.
यह भी पढ़ें- कुणाल कामरा पर इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट के बाद GoAir ने लगाया बैन; पढ़ें कॉमेडियन का पहला रिएक्शन
वहीं कुणाल पर बैन लगाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं. एक जो स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर लगे बैन का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरा गुट स्टैंडअप कॉमेडियन पर लगे बैन को गलत करार दे रहे हैं.
Captain who flew Kunal Kamra and Arnab Goswami writes to IndiGo management, asks why airline didn't consult him before banning comedian
— Press Trust of India (@PTI_News) January 30, 2020
वहीं इस घटना के बाद कई अन्य विमान कम्पनियों द्वारा बैन किए जानें के बाद कामरा ने ट्विटर पर केंद्र सरकार के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा, "मोदीजी मैं पैदल चल सकता हूं, या उस पर भी बैन है?" विस्तारा को हैशटैग करते हुए लिखा, 'अरे बैन कर ही दो यार. मैं आप पर कोई राय नहीं बनाऊंगा. मैं ड्राइव करके गोवा निकलने का प्लान बना रहा हूं. थोड़ा ब्रेक लेना भी बनता है.'