Delhi Weather Update: दिल्ली में भीषण ठंड का दौर जारी है, राजधानी के कुछ इलाकों में आज हल्के कोहरे की परत देखी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह 5:30 बजे न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को साफ आसमान और सुबह के समय उत्तर-पश्चिम से चलने वाली हल्की सतही हवाओं की भविष्यवाणी की है, जिनकी गति 6 किमी प्रति घंटा से कम होगी.
दिल्ली के अधिकांश इलाकों में आज धुंध और मध्यम कोहरा रहेगा, जबकि कुछ स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है.
दिल्ली में ठंड का कहर जारी
VIDEO | Delhi continues to reel under severe cold conditions, however, fog cover has reduced in the region. Early morning visuals from Akshardham Temple area.#DelhiWeather #WeatherUpdate
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TWa0hbEIhe
— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2025
कोहरे के कारण 25 ट्रेनें लेट
#WATCH | Delhi: As cold waves grip the national capital, several trains running late at New Delhi railway station due to fog.
(Visuals from New Delhi Railway station) pic.twitter.com/TUfNxW7cUR
— ANI (@ANI) January 7, 2025
वायु गुणवत्ता भी 'बेहद खराब
राजधानी में कोहरे के कारण ट्रेन संचालन पर भी असर पड़ा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लगभग 25 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार सुबह 6 बजे 310 पर दर्ज किया गया, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
विशेषज्ञों की सलाह
विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि ‘बहुत खराब’ AQI के चलते लोगों को सुबह और शाम के समय बाहर जाने से बचना चाहिए, खासकर उन लोगों को जो सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं.