महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान- पालघर मोब लिंचिंग में नहीं है सांप्रदायिक एंगल, दोषियों को बख्शेंगे नहीं
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar Incident) में तीन लोगों को पीट-पीट कर मार डालने की वारदात पर सीएम उद्धव ठाकरे ( CM Uddhav Thackeray) कहा कि इस मामले में दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए ADG CID क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को नियुक्त किया है. 100से अधिक व्यक्तियों और 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस घटना में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं है. पालघर मोब्लिंचिंग पर उन्होंने कहा कि हमने 2पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज सुबह अमित शाह जी से बात की है. पालघर में जूना अखाड़ा के सन्तों स्वामी कल्पवृक्ष गिरि जी, स्वामी सुशील गिरि जी व उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े जी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब तक 110 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

पालघर में साधुओं की हत्या अब सियासी रंग लेने लगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सीएम उद्धव ठाकरे से इस मामलें पर बात की. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि 16 अप्रैल की रात को हुई जब कांदीवली मुंबई से तीन लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने कार से सूरत जा रहे थे तभी पालघर के पास एक गांव में कुछ लोगों ने उनकी कार को रोक लिया और भीड़ ने उन्हें चोर समझकर तब तक पीटा जब तक उनकी मौत नही हो गई.

ANI का ट्वीट:- 

लॉकडाउन पर बोले उद्धव ठाकरे

भारत में 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान कुछ रियायत दी गई है. जिसे लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि लॉकडाउन को हटा दिया गया है. हमने सिर्फ अर्थव्यवस्था को थोड़ा सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की है. मुझे पता चला है कि कुछ लोग दी गई छूट को लॉकडाउन खत्म होने का संकेत मान रहे हैं. यदि वे ऐसा करते हैं तो हम सख़्त कदम उठाएंगे. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीज हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी अन्य राज्यों के मुकाबले इस राज्य में सबसे अधिक है.