
CIDCO Lottery Navi Mumbai: मुंबई में घर होना, हर एक परिवार का सपना होता है. लेकिन आसमान छूती घरों की कीमतें देखकर लोगों का घर का सपना, सपना ही रह जाता है. लेकिन अब सिडको ने नवी मुंबई में 22 घर लॉटरी के माध्यम से देने का निर्णय लिया है. जिसके कारण अब लोगों का घर का सपना कम कीमत में पूरा हो सकेगा.मुंबई और नवी मुंबई जैसे महानगरों में घर खरीदना आम लोगों के लिए दिन-ब-दिन कठिन होता जा रहा है.
बढ़ती कीमतों के चलते मध्यम वर्ग के लोग अब सिडको और म्हाडा जैसी सरकारी योजनाओं की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में सिडको ने एक बार फिर आम लोगों को राहत देने वाला फैसला किया है.ये भी पढ़े:CIDCO Lottery Results 2025 on YouTube: इंतजार ख़त्म! सिडको आज जारी करेगी 26 हजार घरों के लिए लॉटरी, यहां देखें विजेताओं के नाम
जून के अंत तक निकलेगी लॉटरी
सिडको जल्द ही 22,000 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, जून 2025 के अंत तक यह लॉटरी प्रक्रिया शुरू हो सकती है. यह घर विशेष रूप से नवी मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में होंगे और इन्हें किफायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा.
इन क्षेत्रों में होंगे सिडको के घर
सिडको द्वारा प्रस्तावित लॉटरी के अंतर्गत वाशी, जुईनगर, खारघर, तलोजा और द्रोणगिरी जैसे क्षेत्रों में घरों की पेशकश की जाएगी. इन इलाकों में कामकाजी वर्ग की अच्छी-खासी आबादी है, जिससे यह लॉटरी खासा लोकप्रिय हो सकती है.
पिछली योजना के अपूर्ण घर भी होंगे शामिल
इस बार सिडको द्वारा पिछली योजना के 16,000 अपूर्ण घरों को भी इस नई लॉटरी में शामिल करने की तैयारी है. पिछले वर्ष सिडको ने 26,000 घरों की लॉटरी जारी की थी, लेकिन उसे अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली थी. अब कंपनी रणनीतिक बदलावों के साथ दोबारा तैयार है.सिडको की निदेशक मंडल की बैठक जल्द ही होने वाली है, जिसके बाद इस योजना की औपचारिक घोषणा की जाएगी. इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
म्हाडा की लॉटरी भी आएगी दिवाली से पहले
सिर्फ सिडको ही नहीं, बल्कि म्हाडा भी दिवाली से पहले लगभग 5,000 घरों के लिए लॉटरी निकालने की तैयारी में है. अगले वर्ष म्हाडा का लक्ष्य है कि वह 19,497 नए घरों का निर्माण करे, जिसमें से मुंबई में 5,199 घर होंगे.सिडको और म्हाडा की ये लॉटरी योजनाएं उन लोगों के लिए खास राहत लेकर आई हैं जो लंबे समय से मुंबई या नवी मुंबई में अपने सपनों का घर खरीदना चाहते थे, लेकिन बजट की वजह से पीछे हटते थे.अब उनके पास सरकारी योजनाओं के जरिए कम कीमत में बेहतर लोकेशन में घर पाने का बेहतरीन मौका है.