CID Constable Arrested in Liquor Smuggling: कच्छ में शराब तस्कर के साथ पकड़ी गई सीआईडी ​​कांस्टेबल नीता चौधरी,  पुलिस को की कुचलने की कोशिश
CID Constable Arrested

अहमदाबाद: गुजरात में शराब तस्करी का घिनौना चेहरा सामने आया है. यहां खाकी वर्दी ही शराब तस्करी का बड़ा खेल खेल रही है. जिनके पास शराब तस्करी रोकने की जिम्मेदारी है वे लोग इस गिरोह में शामिल है. पूर्वी कच्छ में सीआईडी क्राइम ब्रांच में तैनात महिला पुलिसकर्मी नीता चौधारी शराब तस्करी में शामिल थी. इतनी ही नहीं इस महिला पुलिसकर्मी ने पूर्वी कच्छ में पुलिसकर्मियों को गाड़ी से रौंदने की कोशिश की.

CID क्राइम ब्रांच में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी नीता चौधरी थार कार से शराब तस्करी कर रही थी. भचाऊ पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिसकर्मियों पर पर ही गाड़ी चढ़ाने भी कोशिश की.

सीआईडी ​​कांस्टेबल शराब तस्कर के साथ पकड़ी गई

कांस्टेबल नीता चौधरी के खिलाफ प्रोबिहिशन कानून (शराबबंदी कानून) तोड़ने की धाराओं के साथ 307 में मामला दर्ज किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने शराब पी और गाड़ी को रोकने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की.