बीजापुर, 21 मार्च : नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में एक पुलिसकर्मी को अगवा करने के बाद उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि कांस्टेबल सानू पुनेम को नक्सलियों ने भैरमगढ़ पुलिस (Bhairamgarh Police) थाने के अंतर्गत पोनदुम गांव से शनिवार शाम अगवा कर लिया था और आज सुबह उनका शव केशकुटुल गांव के समीप पाया गया.
उन्होंने बताया,‘‘पुनेम जिले के गंगालूर पुलिस थाने में पदस्थ थे , वह अवकाश पर थे और पोनदुम गये थे. यह स्थान राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर है.’’ यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को एल्यूमीनियम के धागे से सिला
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल को रवाना किया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. आईजी ने बताया,‘‘ प्रथमदृष्टया लगता है कि किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई है, लोकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही हत्या के संबंध में कुछ कहा जा सकेगा.’ नक्सलियों की तलाश में क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया है













QuickLY