COVID-19: महाराष्ट्र को केंद्र से 30 अप्रैल तक मिलेंगी रेमडेसिविर की 4.35 लाख शीशी, CM ठाकरे ने पीएम मोदी का जताया आभार
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण खतरनाक रूप ले चुका है. इस बीच इस बीच केंद्र ने कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर (Remdesivir) दवा का महाराष्ट्र का सप्लाई बजट बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने शनिवार को कहा कि राज्य को 21 से 30 अप्रैल की अवधि में केंद्र की तरफ से रेमडेसिविर की 4.35 लाख वायल (छोटी शीशी) प्राप्त होंगी. Maharashtra E-Pass: बहुत जरुरी काम से कहीं जाना है बाहर, तो ऐसे करें इमरजेंसी ई-पास के लिए अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस. 

सीएम ठाकरे ने आपूर्ति में वृद्धि करने की राज्य की मांग को स्वीकार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा, ''वर्तमान आपूर्ति 2.69 लाख वायल थी जिसे बढ़ाकर 4.35 लाख वायल किया गया है.'' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इस बाबत एक पत्र प्राप्त हुआ है. COVID-19: ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए BMC मुंबई में लगाएगी 16 ऑक्सीजन प्लांट. 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, "केंद्र सरकार ने आज 30 अप्रैल तक महाराष्ट्र में 4,35,000 शीशियों की आपूर्ति की मंजूरी दे दी है. सीएम उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने माननीय पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है."

67,160 नए केस

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 67,160 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 676 मरीजों की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6,94,480 हो गई है. वहीं राज्य में अब तक कुल मृतकों की संख्या 63928 हो गई है,.