मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर अपना महाप्रकोप दिखा रही है. मुंबई में भी संक्रमण के मामले अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen Shortage) है. देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं. इस बीच BMC ने एक अहम फैसला लिया है. BMC मुंबई में ऑक्सीजन के कुल 16 प्लांट लगाएगी. ऑक्सीजन के प्लांट 12 सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएंगे. इस मामले में BMC ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार ऑक्सीजन की किल्लत होने की जानकारियां सामने आ रही हैं. Maharashtra E-Pass: बहुत जरुरी काम से कहीं जाना है बाहर, तो ऐसे करें इमरजेंसी ई-पास के लिए अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस.
बीएमसी ने कहा कि किल्लत के चलते बड़ी संख्या में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते BMC ने यह 16 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है. यह काम नगरपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) के मार्गदर्शन में होगा. इन 16 ऑक्सीजन प्लांट्स के जरिए करीब 43 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार की जाएगी. जिसके जरिए मुंबई में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी.
BMC द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक इन सभी 16 ऑक्सीजन प्लांट को 1 महीने में तैयार कर लिया जाएगा. बता दें कि मुंबई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या के चलते ऑक्सीजन की किल्लत होने लगी है, जिसने सरकार और बीएमसी दोनों की चिंता को बढ़ा दिया है. मुंबई में हर दिन औसतन 8000 कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जबकि मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.