Government Internship Programme: केंद्र सरकार ने अब कई योजनाएं शुरू की है. महिलाओं के लिए भी काफी योजनाओं पर काम चल रहा है, अब ऐसे में युवाओं के लिए Internship प्रोग्राम चलाया जानेवाला है. इस योजना के जरिये युवाओं को अच्छी कंपनियों में Internship करने का मौका मिलेगा. जिसके कारण युवाओं को नौकरी मिलने में मदद मिलेगी. सरकार ने इसी साल के बजट में इसकी घोषणा भी की थी.
देशभर के युवाओं को नौकरी का मौका मिले और उन्हें अच्छे कंपनियों में काम करने का मौका मिले, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस योजना को शुरू किया गया. इस योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग दिया जाएगा और उन्हें स्टायपेंड भी दिया जाएगा. ये भी पढ़े:Job Report: भारत में आनेवाले त्यौहारों में आ सकते है 10 लाख अतिरिक्त रोजगार; रिपोर्ट में लगाया अनुमान
इस साल के बजट में इसकी घोषणा की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक़ जल्द इस योजना को लेकर गाइडलाइन भी जारी की जाएगी. अगले हफ्ते तक इसकी घोषणा भी हो सकती है. इस योजना के लिए पोर्टल भी शुरू किया गया है.
इस योजना के नियम और शर्ते
इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को कुछ नियमों का पालन करना होगा. इस योजना में 21 से लेकर 24 वर्ष के युवा इंटर्न के तौर पर आवेदन कर सकते है. इन युवकों के सालाना फॅमिली का इनकम 8 लाख से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनेवाले और नौकरी करनेवाले इस योजना का लाभ नहीं ले सकते. वे ऑनलाइन या फिर वोकेशनल ट्रेनिंग में शामिल हो सकते है.
इस योजना का लाभ
Internship प्रोग्राम स्किल डेवलपमेंट और रोजगार निर्माण के लिए शुरू किया जानेवाला है.इस योजना के अंतर्गत अनेक युवाओं को कंपनियों में ट्रेनिंग देकर नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा. इस योजना में युवाओं को नौकरी मिलने में मदद होगी. इस योजना के अंतर्गत इंटर्न युवाओं को स्टायपेंड दिया जाएगा. युवाओं को इसके लिए 5 हजार रूपए दिए जाएंगे. इसके साथ सीएसआर फंड के लिए कंपनियों को 500 रूपए दिए जाएंगे . इसके साथ ही 4, 500 रूपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. सरकार हरएक इंटर्न को 6 हजार रूपए वन टाइम पेमेंट देगी.
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग का खर्च कंपनी उठाएगी. इसके साथ ही युवाओं का रहने का, खाने का खर्च सरकार की तरफ से दिए जानेवाले ग्रांट से होगा. युवाओं की स्किल डेवेलप हो और उन्हें नौकरी मिलने में मदद मिले, इस योजना का उद्देश्य है.