श्रीनगर: आतंकियों के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौशेरा, तंगधार और गुरेज सेक्टर में फिर से गोलाबारी की. पाकिस्तान ने आज आधी रात को छोटे हथियारों और मोर्टार दागे. हालांकि भारत ने पाकिस्तान की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन (Ceasefire Violation) का मुंहतोड़ जवाब दिया. पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान ने आज लगभग 12:30 बजे राजौरी जिले के (Rajouri) के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जिसका मुहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी प्रभावी ढंग से कार्रवाई की. वहीं बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर और तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर बिना किसी उकसावे के फायरिंग की खबर है. तंगधार में चार नागरिक घायल बताए जा रहे है.
Rajouri: Pakistan violated ceasefire along the Line of Control (LoC) in Nowshera Sector around 12:30 am today. Indian Army retaliating effectively. (#Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/HaLhjLOFO0
— ANI (@ANI) July 31, 2019
यह भी पढ़े- पाकिस्तान की नापाक हरकत ने छिनी मासूम की जिंदगी, सीजफायर उल्लंघन में घायल 10 दिन के बच्चे ने तोड़ा दम
गौरतलब हो कि कल भी राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. इसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. गोलीबारी में एक भारतीय जवान, जबकि पाकिस्तानी सेना के दो जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान की ओर से जुलाई महीने के दौरान ही कुल 272 संघर्षविराम उल्लंघन हो चुके हैं.
Jammu and Kashmir: Four civilians injured in ceasefire violation by Pakistan in the Tangdhar sector.
— ANI (@ANI) July 31, 2019
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पाकिस्तानी पक्ष ने सुंदरबनी इलाके में सबसे पहले गोलीबारी की. उसके बाद यह गोलीबारी तंगधार और करेन सेक्टर के बीच भी हुई. जिसके बाद भारतीय पक्ष ने प्रभावी रूप से जवाबी कार्रवाई की जिसमें तंगधार क्षेत्र में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. साथ ही पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़े- पाकिस्तानी सेना का विमान हुआ क्रैश, रावलपिंडी के रिहायशी इलाके में गिरा, 17 की मौत और 12 घायल
उधर, रविवार को शाहपुर और सौजियान क्षेत्रों में पाकिस्तान की गई गोलीबारी में एक नौ दिन के शिशु की मौत हो गई थी और दो नागरिक घायल हो गए थे. केवल जुलाई महीने में पाकिस्तान ने 272 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया हैं. जबकि इस साल पाकिस्तान की ओर से कुल 1,593 संघर्ष विराम उल्लंघन हुए हैं.