कश्मीर: ‘अतंकिस्तान’ पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतो से बाज नहीं आ रहा है. रविवार शाम करीब पांच बजे पुंछ (Poonch) के शाहपुर और सज्जान सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) करते हुए भारी गोलीबारी की थी. पाक की इस घिनौनी करतूत मे घायल हुए एक 10 दिन के बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं गोलीबारी में जख्मी दो और नागरिकों का इलाज चल रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनई से बात करते हुए जिला अस्पताल पुंछ के डॉक्टर मनजीत सिंह ने रविवार को कहा था कि बच्चे की हालत बहुत गंभीर है. ऑपरेशन के बाद से ही मासूम को ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. वहीं दो लोगों को जम्मू के अस्पताल में शिफ्ट जिया गया.
#UPDATE: The 10-day-old baby, who got injured in ceasefire violation by Pakistan in Poonch yesterday, has succumbed to his injuries. #JammuAndKashmir https://t.co/6zbJM1qjez
— ANI (@ANI) July 29, 2019
अधिकारियों के मुताबिक पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में मोर्टार से गोलाबारी और छोटे हथियारों से गोलीबारी की. जिसमें एक महिला और उसके बच्चे समेत तीन नागरिक घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि शाहपुर सेक्टर में मोर्टार से दागे गये गोलों के छर्रे से मोहम्मद आरिफ (40), फातिमा जान (35) और उनका नवजात शिशु घायल हो गया. वहीं सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
यह भी पढ़े- इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा, कहा- पाकिस्तान में अभी भी हैं 30-40 हजार आतंकवादी
गौरतलब हो कि 22 जुलाई को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी की ओर से किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया. हाल ही में पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत की तरफ से हुई गोलीबारी में एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई.