
छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जहांपर मंदिर के सामने ही एक तेज रफ्तार कार सवार ने 5 से 6 लोगों को कुचला. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. ये दिल दहलानेवाला हादसा सम्भाजिनाग्र के सिडको इलाके के काला गणपति मंदिर के सामने हुआ. इस दौरान मंदिर के पास श्रद्दालु खड़े थे और एक तेज रफ्तार आई और 5 से 6 लोगों को कुचल दिया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. जब तेज रफ्तार कार लोगों की तरफ बढ़ी तो कुछ लोगों ने बचने का प्रयास किया, लेकिन कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को भी भागने का मौका ही नहीं मिल पाया.
इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @mataonline नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Taloja Accident Video: तेज रफ़्तार कार ने पैदल जा रहे 2 लोगों को कुचला, एक की मौत, नवी मुंबई के तलोजा से वीडियो आया सामने
छत्रपति संभाजीनगर में कार ने कई लोगों को कुचला
छत्रपती संभाजीनगर शहरातील काळा गणपती मंदिराजवळ भीषण अपघात आहे. भरधाव चार चाकी चालकाने पाच ते सहा जणांना उडवले #Sambhajinagar #Accident #ViralVideo pic.twitter.com/CsoJFHq0og
— Maharashtra Times (@mataonline) July 4, 2025
मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ श्रद्धालु मंदिर की सीढ़ियां चढ़ रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया और वह सीधे मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ गई. कार ने कई लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और सीढ़ियों पर खून के थरथराते दृश्य देखे गए.
चार लोग गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक़ इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.सभी घायलों को तुरंत पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं और पूरे इलाके में भय का माहौल है.
पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.