मुंबई: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा हॉस्टल के वॉशरूम में छात्राओं के MMS कांड के विरोध के एक दिन बाद, रविवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) से एक ऐसी ही घटना सामने आई है. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार IIT बॉम्बे की एक छात्रा ने पवई पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि IIT बॉम्बे में एक कैंटीन कर्मचारी ने रविवार रात हॉस्टल 10 (h10) के बाथरूम में उसका एक वीडियो गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया था. Chandigarh University: MMS कांड का सच! कितने लड़कियों के VIDEO वायरल, सुसाइड की खबर अफवाह? पुलिस ने दिया जवाब.
पुलिस ने मामले में धारा 354C (ताक-झांक) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. IIT बॉम्बे के एक छात्र और कुछ प्रतिनिधियों ने उसी रात शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन का दौरा किया. पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बुधन सावंत ने कहा, "कैंटीन कर्मचारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354C (ताक-झांक) के तहत FIR दर्ज की गई है. रविवार रात मामला दर्ज होने के बाद उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है."
रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा ने यह देखकर अलार्म बजाया कि कोई H10 क%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A5%80+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A5%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%AE+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%96%E0%A4%BF%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B+%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%86%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%AA+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fcanteen-worker-recorded-students-video-in-hostel-bathroom-of-iit-bombay-1516828.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fcanteen-worker-recorded-students-video-in-hostel-bathroom-of-iit-bombay-1516828.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">