Mumbai Bus Accident: मुंबई के गिरगांव में बारिश के कारण सड़क धंसी, BEST बस का पहियां 5 फीट गड्डे में फंसा, यात्री सुरक्षित, बड़ा हादसा टला (Watch Video)
Credit-(X,@mid_day)

मुंबई,महाराष्ट्र: मुंबई में कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है.ऐसे में कई हादसे भी अब सामने आने लगे है. ऐसा ही एक बस हादसा गिरगांव में सामने आया है. जहांपर सड़क धंसने के कारण बेस्ट बस का पहियां गड्डे में फंस गया. इस 5 फीट गड्डे में बस का पीछे का पहियां फंस गया. बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ,उस दौरान बस में यात्री बैठे हुए थे. बस का पहियां सड़क में धंसने के कारण बस में बैठे यात्री भी काफी घबरा गए. गनीमत रही कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. ये घटना जिस जगह हुई है, वहां पर देख सकते है की कई जगहों पर सड़क पर गड्डे दिखाई दे रहे है और ये कभी धंस सकता है. जिसके कारण आनेवाले हादसों को भी नकारा नहीं जा सकता. इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया X पर @mid_day नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kurla Bus Accident: कुर्ला बस हादसे में आरोपी ड्राइवर संजय दत्ता मोरे की ब्लड रिपोर्ट नेगेटिव

गिरगांव में बस गड्डे में धंसी

बड़ा हादसा टला

हालांकि यह हादसा काफी डरावना था, लेकिन राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री और चालक पूरी तरह से सुरक्षित हैं. समय रहते लोगों को बाहर निकाल लिया गया और किसी को गंभीर चोट नहीं आई.बस गड्ढे में फंसने के कारण गिरगांव इलाके में ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो गया. बस के एक ही जगह अटक जाने से पूरे इलाके में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे राहगीरों और अन्य यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

एमएमआरडीए पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवेलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) की लापरवाही के कारण हुआ है. बारिश के मौसम में सही समय पर मरम्मत न होने के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी हैं.