Amravati Bus Accident Video: यात्रियों से भरी बस 30 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत, 50 हुए घायल, अमरावती जिले के परतवाडा से धारणी के बीच हुआ हादसा
Credit -( Twitter -X )

Amravati Bus Accident Video: अमरावती जिले के परतवाडा धारणी हाईवे पर सेमाडोह के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक प्राइवेट बस 30 फीट खाई में गिरी. इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई तो वही 50 के करीब यात्री घायल हुए है. सभी को पास के सेमाडोह के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

जानकारी के मुताबिक़ बस परतवाडा शहर से धारणी के लिए निकली थी. प्राइवेट बस होने की वजह से बस पूरी तरह से भरी हुई थी. सोमवार सुबह को जब बस धारणी की तरफ निकली तो सेमाडोह के पास घुमावदार सड़क के बीच बस से ड्राइवर का नियंत्रण छुट गया और बस सीधे खाई में जाकर गिरी. इस हादसे में बस पूरी से चकनाचूर हो गई. ये भी पढ़े :ST Bus Accident Video: अमरावती नागपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, शिवशाही बस पलटी, 2 यात्रियों की मौत, 10 से ज्यादा हुए घायल

खाई में गिरी प्राइवेट बस 

स्थानीय लोगों को जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और यात्रियों को खिड़की से बाहर निकाला. बताया जा रहा है की कुछ लोगो की हालत काफी गंभीर होने की वजह से उन्हें अमरावती हॉस्पिटल भेजा गया है. वीडियो में देखा जा सकता है की स्थानीय लोग यात्रियों की मदद कर रहे है.

बता दें की कुछ महीने पहले भी एक बस का इसी सड़क पर एक्सीडेंट हुआ था. उस दौरान किसी की भी जान नहीं गई थी. लेकिन इस बार लोगों की जान गई है.