Amravati Bus Accident Video: अमरावती जिले के परतवाडा धारणी हाईवे पर सेमाडोह के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक प्राइवेट बस 30 फीट खाई में गिरी. इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई तो वही 50 के करीब यात्री घायल हुए है. सभी को पास के सेमाडोह के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
जानकारी के मुताबिक़ बस परतवाडा शहर से धारणी के लिए निकली थी. प्राइवेट बस होने की वजह से बस पूरी तरह से भरी हुई थी. सोमवार सुबह को जब बस धारणी की तरफ निकली तो सेमाडोह के पास घुमावदार सड़क के बीच बस से ड्राइवर का नियंत्रण छुट गया और बस सीधे खाई में जाकर गिरी. इस हादसे में बस पूरी से चकनाचूर हो गई. ये भी पढ़े :ST Bus Accident Video: अमरावती नागपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, शिवशाही बस पलटी, 2 यात्रियों की मौत, 10 से ज्यादा हुए घायल
खाई में गिरी प्राइवेट बस
3 people were killed and 50 injured, some of them seriously, in a private bus accident near Semadoh in Amravati district.
— Tumhara Bhai Hai (@Tumharabhaihai) September 23, 2024
स्थानीय लोगों को जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और यात्रियों को खिड़की से बाहर निकाला. बताया जा रहा है की कुछ लोगो की हालत काफी गंभीर होने की वजह से उन्हें अमरावती हॉस्पिटल भेजा गया है. वीडियो में देखा जा सकता है की स्थानीय लोग यात्रियों की मदद कर रहे है.
बता दें की कुछ महीने पहले भी एक बस का इसी सड़क पर एक्सीडेंट हुआ था. उस दौरान किसी की भी जान नहीं गई थी. लेकिन इस बार लोगों की जान गई है.