आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य के जिला न्यायालयों में विभिन्न पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियों की अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती अभियान में कुल 1,621 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो चुकी है, और आवेदन की आखिरी तारीख 2 जून 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
किन-किन पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के तहत आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा जिला न्यायालयों में कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं, उनमें ऑफिस सबऑर्डिनेट (Office Subordinate), ड्राइवर (Driver), टाइपिस्ट (Typist), जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant), फील्ड असिस्टेंट (Field Assistant), रिकॉर्ड असिस्टेंट (Record Assistant), कॉपीस्ट (Copyist), एग्जामिनर (Examiner), प्रोसेस सर्वर (Process Server) और स्टेनोग्राफर (Stenographer) जैसे पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में शामिल पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है. ऑफिस सबऑर्डिनेट और ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार का कम से कम 7वीं पास होना जरूरी है. वहीं, कॉपीस्ट, रिकॉर्ड असिस्टेंट और प्रोसेस सर्वर पदों के लिए इंटरमीडिएट यानी 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा, टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर जैसे पदों के लिए उम्मीदवार का स्नातक (Graduate) होना जरूरी है. खास तौर, पर टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर पदों के लिए कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान और संबंधित तकनीकी सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 को 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न तो 18 साल से कम होनी चाहिए और न ही 42 साल से अधिक होनी चाहिए. इसके अलावा, आरक्षित वर्गों जैसे कि एससी (SC), एसटी (ST), ओबीसी (OBC) आदि को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ मिल सकेगा.
कितना मिलेगा वेतन? जानिए पद के अनुसार सैलरी
| पद का नाम | वेतनमान (रु.) |
| ऑफिस सबऑर्डिनेट | 21,000 रुपये – 63,880 रुपये |
| ड्राइवर, कॉपीिस्ट, प्रोसेस सर्वर | 23,780 रुपये – 76,730 रुपये |
| टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, फील्ड असिस्टें | 25,220 रुपये – 80,910 रुपये |
| स्टेनोग्राफर | 32,810 रुपये – 1,07,210 रुपये |
कैसे होगा सिलेक्शन?
चयन प्रक्रिया पद के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, लेकिन सामान्य रूप से यह प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में होगी:
- लिखित परीक्षा (Written Examination) – पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी.
- स्किल टेस्ट (Skill Test) – कुछ पदों के लिए जैसे टाइपिंग या स्टेनोग्राफी के लिए स्किल टेस्ट लिया जाएगा.
- दस्तावेज़ों की जांच (Documents Verification) – चयन के बाद उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की सत्यापन प्रक्रिया होगी.
- मेडिकल टेस्ट (Medical Test) – आखिरी चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा.
सभी चयन मेरिट के आधार पर किए जाएंगे, यानी उम्मीदवारों की परीक्षा में प्रदर्शन के हिसाब से उन्हें चुना जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाएं.
- अब ‘Recruitment’ सेक्शन में जाए.
- फिर ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
- नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
- फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें, और उसकी प्रिंट कॉपी सेव कर लें.













QuickLY