बरेली, उत्तर प्रदेश: लोग फाइनेंस पर गाडियां लेते है और दूसरी वस्तुएं लेते है, कई बार वे अपना लोन नहीं भर पाते है. जिसके कारण फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट ग्राहकों के साथ बदतमीजी और मारपीट करते है. ऐसा ही एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बरेली शहर में आंवला थाना नगर क्षेत्र में कुछ दबंग रिकवरी एजेंट एक युवक की पिटाई कर रहे है.
इस युवक के साथ महिलाएं होती है, जो इन्हें रोकने का प्रयास करती है तो ये लोग उनके साथ भी धक्का मुक्की करते हुए दिखाई देते है और अभद्रता करते हुए दिखाई देते है. इस दौरान शख्स के साथ जो एक युवक होता है, उसके साथ भी ये दबंग मारपीट करते हुए नजर आ रहे है. ये पूरा विवाद सड़क पर हो रहा है. इस झगड़े के समय सड़क पर काफी भीड़ भी जमा हो गई थी. ये भी पढ़े:VIDEO: रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट…अब लंगड़ाते हुए दिख रहे; बरेली पुलिस ने आरोपियों को सिखाया सबक
रिकवरी एजेंटों ने शख्स से की जमकर मारपीट
♦️फाइनेंस कंपनी की रिकवरी करने वाले एजेंटों की दबंगई
♦️दबंगो का एक युवक को बुरी तरह मारते वीडियो आया सामने
♦️विरोध करती रही महिला युवक को मारते रहे दबंग
♦️वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
♦️आंवला थानाक्षेत्र नगर का मामला.#Bareilly #BharatAtoZ pic.twitter.com/EfPuU3ZM72
— भारत AtoZ NEWS (@bharatatoznews1) November 25, 2024
बता दें की फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट केवल नाम के एजेंट होते है, ये दबंग और गुंडे टाइप के लोग होते है. जिन्हें कंपनियां लोगों से फाइनेंस के पैसे वसूलने के लिए काम पर रखते है. इन एजेंटो के कई मामले आएं दिन सामने आते है. जिसमें ग्राहकों के साथ बदतमीजी करते है और उन्हें बेइज्जत करते है. इनपर न तो सरकार की कोई रोक है और न तो पुलिस इनपर किसी तरह की सख्त कार्रवाई करती है. जिसके कारण इनके हौसले बुलंद है.