Bareilly News: बरेली के डीडीपुरम में रविवार रात एक रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले पांच आरोपियों की पुलिस ने अच्छी खबर ली है. पुलिस ने उन्हें ऐसा सिखाया कि वे हवालात से लंगड़ाते हुए बाहर निकलते दिखाई दिए. इसके साथ ही वे कान पकड़कर माफी के साथ भविष्य में कभी गुंडई न करने की बात कहते नजर आए. यह पूरा मामला उस समय का है जब रेस्टोरेंट में 200 रुपये के बिल को लेकर कहासुनी हुई थी. इस दौरान सपा पार्षद के भाई ने अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीटा था.
इस मामले में पुलिस ने सोमवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि, सपा पार्षद का नाबालिग भाई जेल नहीं गया और उसके खिलाफ अलग से कार्रवाई की जा रही है.
बरेली पुलिस ने आरोपियों को सिखाया सबक
खाने के बिल पर पीटा..अब माफी मांग रहे!
बरेली में यूपी में गुंडों की माफी परेड...
कान पकड़कर माफी के साथ भविष्य में कभी गुंडई न करने की बात कह रहे अपराधी तत्व@bareillypolice @igrangebareilly @adgzonebareilly @Uppolice @dgpup #Bareilly pic.twitter.com/SuslxL3LQs
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) November 19, 2024
पुलिस ने यह भी बताया कि बाकी आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. एसएसपी मानुष पारीक ने कहा कि इस मामले में कोई भी आरोपी नहीं बचेगा. वीडियो में आरोपी और उनके भाई के समाजिक और राजनीतिक रसूख की चर्चा हो रही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.