Bareilly Shocker: यूपी के बरेली में देवरनिया थाना क्षेत्र के थानेदार का एक विवादित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में थानेदार एक बीमार सिपाही को बेहद अजीबोगरीब और आपत्तिजनक सलाह देते सुने गए हैं. बातचीत के दौरान थानेदार ने सिपाही को बीमारी ठीक करने के लिए कहा कि "कुंवारी लड़की का दूध" पी लो. ऑडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. लोग थानेदार की ऐसी सलाह को न केवल हास्यास्पद बल्कि बेहद असंवेदनशील बता रहे हैं. इस मामले ने पुलिस विभाग की कार्यशैली और व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मामले को बढ़ता देख पुलिस विभाग ने भी बयान जारी किया है. बरेली पुलिस ने 'एक्स' पर लिखा, ''प्रकरण में सम्बन्धित को जांच हेतु निर्देशित किया गया है. ''
ये भी पढें: यूपी के बरेली में जुआरियों ने पुलिस वालों पर किया हमला, दरोगा समेत सिपाही घायल (Watch Video)
बरेली में देवरनिया थाना क्षेत्र के SHO का विवादित ऑडियो वायरल
प्रकरण में सम्बन्धित को जांच हेतु निर्देशित किया गया है।
— Bareilly Police (@bareillypolice) November 16, 2024
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, वायरल ऑडियो में देवरनिया थाने के प्रभारी एक बीमार सिपाही से फोन पर बातचीत कर रहे थे. बातचीत के दौरान सिपाही ने अपनी खराब सेहत और इलाज में हो रही दिक्कतों की बात कही. इसके जवाब में थानेदार ने इलाज के लिए यह आपत्तिजनक सलाह दे दी. ऑडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. साथ ही, थानेदार की मानसिकता और उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
लोगों की प्रतिक्रिया
ऑडियो सुनने के बाद लोग थानेदार के बयान से हैरान और नाराज हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे शर्मनाक और अव्यावहारिक करार दिया है. लोगों का कहना है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी सलाह देने से पहले सोचना चाहिए.