चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली (Mohali) से एक बड़ी खबर है. एक तीन मंजिला इमारत गिर (Building collapses) गई है. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ दमकल विभाग के अधिकारियों को दिया. जिसके बाद अनना- फानन में पुलिस के साथ दमकल विभाग के अधिकारी वह रेस्क्यू टीम के लोग घटना स्थल पहुंच चुके हैं. फिलहाल हाल मलबे में दबे लोगों कि निकालने का काम जारी है.
ताजा खबर है जो है. उसके अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम मलबे से अब तक दो लोगों को निकाल अस्पताल पहुंचवाया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं कहा जा रहा है कि मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी टीम लगी हुई है. यह भी पढ़े: Delhi Fire: दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने 40 लोगों को बचाया
Punjab: A three-storey building collapses in Mohali, several feared trapped under debris. Rescue operation underway. pic.twitter.com/MFB8wQLOtM
— ANI (@ANI) February 8, 2020
हादसे के बारे में जो बताया जा रहा है उसके अनुसार तीन मंजिला इमारत जेटीपीएल सिटी प्रोजेक्ट के पास की है. जिस इमारत के पास एक प्लॉट की खुदाई का काम चल रहा था. इस बीच खुदाई के काम में लगे जेसीबी ऑपरेटर मशीन से मिट्टी की खुदाई कर ही रहा था कि अचानक से जेसीबी इमारत की दीवार को टक्कर मर दे. जिसके बाद इमारत अचानक से गिर गई.