Delhi Video : देश की राजधानी दिल्ली में आएं दिन कई अपराधिक घटनाएं सामने आती रहती है. एक ऐसी ही घटना दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र से सामने आई है. यहां के बिल्डर ने एक लड़की को ऐसा तमाचा मारा की लड़की छत से नीचे गिर गई. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप देख सकते है की बिल्डर एक छत पर कुछ मजदूरो के साथ खड़ा है और लड़की के साथ बहस कर रहा है और लड़की भी उसके साथ बहस कर रही होती है, इस दौरान बिल्डर गुस्से में आकर लड़की को तमाचा जड़ देता है और लड़की छत से नीचे जमींन पर गिर जाती है. ये भी पढ़े :Delhi Tihar Jail: तिहाड़ जेल में 125 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, 200 कैदियों में स्किन की बीमारी, मेडिकल चेकअप में सामने आई जानकारी
देखें वीडियो :
दिल्ली के किराड़ी में बिल्डर की गुंडागर्दी, प्रॉपर्टी विवाद में बहस के बाद लड़की को थप्पड़ मारकर छत से फेंका, आरोपी के खिलाफ अमन विहार थाने में केस दर्ज.#Delhi #Kirari #ViralVideo #PropertyDispute #GirlThrownfromRoof #Builder #DelhiNews #ABPNews #HindiNews pic.twitter.com/GR0SsVVtin
— ABP News (@ABPNews) July 27, 2024
इसके बाद लड़की रोने लगती है. नीचे खड़ा एक शख्स भी बिल्डर को गालियां देता है और बिल्डर भी उसको गालियां देता है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा बिल्डर पर फुट पड़ा है और उन्होंने बिल्डर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. लड़की जब नीचे गिरती है तो उसे काफी चोटे लगती है और वो रोने लगती है.
ये घटना दिल्ली के किराड़ी परिसर की है और ये 25 जुलाई की ये घटना है. बता दें की दिल्ली समेत कई जगहों पर महिलाओं और लडकियों के साथ अन्याय , अत्याचार की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है.