वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई नई घोषणा की. अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने बताया की पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपये एक्साइज ड्यूटी (1 रुपये ) और रोड ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस (1 रुपये ) बढ़ाया गया है. इसका मतलब है कि अब पेट्रोल-डीजल 2 रुपए महंगा हो जायेगा. इसके आलावा सोना और बेशकीमती रत्न भी महंगे होंगे.
वहीं, संकटग्रस्त बिजली क्षेत्र को राहत मिलने की उम्मीद दिलाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (उदय) में सुधार करेगी और बिजली क्षेत्र के लिए नए पैकेज की घोषणा करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बिजली क्षेत्र के लिए नई शुल्क योजना लाएगी.
अपना पहला बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि उदय योजना को लागू करने में आने वाली बाधाओं को हटाने के लिए केंद्र सरकार प्रदेश सरकारों के साथ काम करेगी. यह योजना 2015 में लॉन्च की गई थी और इसे कई मुद्दों पर आलोचना का शिकार होना पड़ा था.
अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेलवे को 2018 से 2030 तक 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है. उन्होंने यात्री और माल ढुलाई सेवाओं में तेजी से विकास करने के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी मॉडल) का प्रस्ताव दिया. सीतारमण ने कहा, "अनुमान है कि 2018-2030 के बीच रेलवे की आधारभूत संरचना के लिए 50 लाख करोड़ के निवेश की जरूरत है."