Gyanvapi Case: यूपी की वाराणसी जिला अदालत में शनिवार को ज्ञानवापी मामले की सुनवाई चल रही थी. इसी दौरान एक अनोखी घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. दरअसल, सुनवाई के दौरान सीजेएम कोर्ट में एक बंदर घुस आया और मेज पर बैठ गया. करीब एक घंटे तक सुनवाई चलती रही और इस दौरान बंदर कोर्ट रूम में मौजूद रहा. उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और न ही किसी दस्तावेज या फाइल से छेड़छाड़ की. कोर्ट परिसर में उपस्थित कर्मचारी और वकील उसे देखकर हैरान रह गए.
सुनवाई खत्म होने के बाद बंदर अपने आप कोर्ट रूम से बाहर चला गया. कोर्ट परिसर में ज्ञानवापी मामले से ज्यादा इस बंदर की चर्चा होने लगी. कई लोगों ने इसे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया.
वाराणसी कोर्ट में पहुंचा बंदर
हिन्दू पक्ष ने बताया शुभ संकेत
वाराणसी में कोर्ट रूम के अंदर पहुंचा बंदर, काफी देर तक मेज पर बैठा रहा…
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
. #WATCH #Varanasi #VaranasiCourt #UttarPradesh #Court #CourtComplex #India #HbtvNews pic.twitter.com/A4Bdkk0aCe
— HBTV News (@hbtv_in) January 4, 2025
हिन्दू पक्ष के वकीलों ने इस घटना को शुभ संकेत बताया. उन्होंने इसे अयोध्या राम मंदिर मामले से जोड़ा, जहां एक बंदर ने कोर्ट परिसर में इसी तरह का दृश्य बनाया था. वकीलों का कहना है कि यह घटना दैवीय संकेत हो सकती है और काशी के पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है.
अगली सुनवाई 18 जनवरी को
ज्ञानवापी मामले की अगली सुनवाई अब 18 जनवरी को होगी. हालांकि, कोर्ट परिसर में इस घटना ने गंभीर माहौल को हल्का बना दिया और यह चर्चा का प्रमुख विषय बन गया