SL vs NZ 1st ODI 2025 Scorecard: पहले वनडे में श्रीलंका की पारी 178 रनों पर सिमटी, न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने  की घातक गेंदबाजी, देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड (Photo: @BLACKCAPS)

New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Match Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला 05 जनवरी(रविवार) को वेलिंगटन(Wellington) के बेसिन रिजर्व(Basin Reserve) में खेला जा रहा हैं. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, इस मैच में श्रीलंका की टीम ने 43.4 ओवर में 178 रनों पर अपनी पारी समाप्त की. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा. यह भी पढ़ें: पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड ने जीता टॉस, श्रीलंका को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. चौथे ओवर में ही पथुम निसांका (9 रन) मैट हेनरी की गेंद पर मिचेल सैंटनर के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद कुसल मेंडिस (2 रन) को जैकब डफी ने बोल्ड कर दिया। टीम ने मात्र 23 रनों के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे.

अविष्का फर्नांडो ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को कुछ हद तक संभाला, लेकिन वह ग्लेन फिलिप्स को कैच थमा बैठे. उनके अलावा, जनिथ लियानागे ने 36 रन बनाए, जबकि वानिंदु हसरंगा ने तेजतर्रार 35 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में मैट हेनरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जैकब डफी और नाथन स्मिथ ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मिचेल सैंटनर ने भी एक सफलता प्राप्त की. श्रीलंका की पारी में सबसे अधिक रन अविष्का फर्नांडो ने बनाए, लेकिन टीम 178 रनों पर सिमट गई. अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड इस लक्ष्य का पीछा कैसे करती है.