BSF Hands Over Pakistani National To Rangers: बीएसएफ ने पाक नागरिक को रेंजर्स को सौंपा
BSF

चंडीगढ़, 28 जून: बीएसएफ ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक पाक नागरिक को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया है बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई है बयान के अनुसार, पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गया था उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ. यह भी  पढ़े: BSF Shoots Down Pakistani Drone: पंजाब में बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, चार दिन में पांचवीं घटना

आगे कहा कि बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और मामले पर विरोध दर्ज कराया मंगलवार शाम करीब 5.10 बजे पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब पाकिस्तान के साथ कांटेदार तार की बाड़ वाली 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है.