BSF GD Recruitment 2021: बीएसएफ में नौकरी करने का मौका, 269 पदों के लिए rectt.bsf.gov.in पर करें आवेदन
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

BSF GD Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए के लिए वैकेंसी निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. स्पोर्ट्स कोटा के तहत योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. 7th Pay Commission: मोदी सरकार के वो 3 बड़े फैसले, जो बदलकर रख देगी केंद्रीय कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति.

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 269 रिक्तियां भरी जाएंगी. बॉक्सिंग, जूड़ो, स्विमिंग, कबड्डी, हॉकी समते अलग-अलग स्पोर्ट्स टीमों में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.

सीमा सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल (BSF GD) पदों पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 09 अगस्त से शुरू हो गई है. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है.

जरूरी योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ऐसे करें अप्लाई 

  • आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर Recruitment Openings पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Recruitment of Meritorious Sportspersons पर क्लिक करें
  • ओटीपी जनरेट करके रजिस्टर करें
  • मांगी गई जानकारी भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फॉर्म जमा करें.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र और प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी. उम्‍मीदवारों का चयन डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन, शारिरिक परीक्षा (PST) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.

7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के मुताबिक सैलरी मिलेगी. जिसमें CPC मैट्रिक्स लेवल - 3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.