Solapur Shocker: लोन की इंस्टॉलमेंट नहीं भरने पर कर्जदार के बेटे को ही कर लिया किडनैप, सोलापुर के प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों की दादागिरी
Credit -(Photo : X)

सोलापुर, महाराष्ट्र: सोलापुर में एक अजीब घटना सामने आई है. जहांपर कार की इंस्टॉलमेंट नहीं भरने के कारण प्राइवेट बैंक के कर्मचारीयों  ने कर्जदार के बेटे को ही किडनैप कर लिया. इस घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने किडनैप करने के बाद कर्जदार से बेटे को छोड़ने के लिए 10 हजार रूपए की फिरौती भी मांगी. इस घटना का वीडियो सोलापुर में वायरल हुआ है.

जिसमें बैंक के कर्मचारियों की करतूत रिकॉर्ड हो गई है. बताया जा रहा है की कर्जदार ने कार लेने के लिए प्राइवेट बैंक से ब्याज पर कर्ज लिया था. लेकिन उसकी इंस्टॉलमेंट नहीं भर पाया. जिसके कारण बैंक के कर्मचारीयों ने कर्जदार के बेटे को किडनैप कर लिया. सीसीटीवी फुटेज में कर्मचारी कर्जदार के बेटे को ले जाते हुए दिखाई दिए.ये भी पढ़े:Chhatrapati Sambhaji Nagar Kidnapping: पैसे नहीं लौटाने पर युवक को किया किडनैप, छत्रपती संभाजीनगर की घटना सीसीटीवी में कैद (Watch Video)

बैंक कर्मचारियों की दादागिरी

सोलापुर के प्राइवेट बैंक के कर्मचारी की ये हरकत और दादागिरी सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जा रहा है की बेटे को किडनैप करने के बाद उसे एक गोडाउन में बंद किया गया था. इस मामले में शकील बोंडे, इमरान शेख और देवा जाधव के खिलाफ जेल रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है.

बेटे को छोड़ने के लिए मांगी थी 10 हजार रूपए की फिरौती

जानकारी के मुताबिक़ बेटे को आरोपियों की ओर से किडनैप करने के बाद उसे छोड़ने के लिए दस हजार रूपए की फिरौती आरोपियों ने मांगी. इस घटना के बाद पुलिस उपायुक्त विजय कबाडे ने कहा की गलत तरीके से और जबरन वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.