लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ एक गांव में रहने वाले एक मछुआरे ने मछली पकड़ने के लिए रात के समय नाले में जाल लगाया था. ताकि सुबह होने पर वह मछली पकड़ सके. लेकिन जब वह सुबह जाल में मछली फंसी है या नही देखने गया तो पाया कि उस जाल में कोई मछली नहीं, बल्कि उसकी मां का शव जाल में फंसा हैं. जिसे देखकर वह हैरान हो गया और इसकी सूचना उसने पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जाल से उसकी मां के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में लग गई. फिलहाल अभी तक हत्या के पिछले कौन हैं. अभी तक पुलिस को इसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.
खबरों मुताबिक लखनऊ के मलिहाबाद थाने के रुसेना गांव के रहने वाले मछुआरे रामविलास अपनी माता रामकली और अपने परिवार के साथ साथ रहता है. गांव के बाहर ही खेत है जहां रामविलास की माता रामकली सब्जी की रखवाली के लिए रहती थीं. रामविलास खेत के पास स्थित बहते नाले में मछली पकड़ने का काम करता है. बताया जाता है कि घटना वाली रात रामविलास खेत जाकर मां को रात का खाना देने के बाद पास के नाले में मछली पकड़ने के जाल लगाया था. इसके बाद वह अपने घर लौट गया. रामविलास सुबह जब खेत पहुंचा, तो वहां उसकी मां वहां नहीं थी. यह भी पढ़े: West Bengal: परिवार के चार सदस्यों की हत्या के बाद शवों को घर में दफनाने के आरोप में 19 साल का युवक गिरफ्तार
इस बीच वहां मां नहीं मिलने पर वह कुछ देर बाद नाले में लगाया जाल समेटने चला गया. जब वह जाल खींचने लगा तो वह बहुत भारी लगा. उसे लगा कि जाल में ज्याद मछली फंस आई हैं. लेकिन जब वह जाल धीरे- धीरे अपने पास खींचने लगा तो देखा कि उस जाल में कुछ मछलियों के साथ उसकी मां की शव उसमें फंसा हुआ है.
वहीं इस घटना को लेकर लखनऊ ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मलिहाबाद के रामविलास और उनके परिजनों ने शिकायत देकर अपनी मां के क़त्ल की आशंका जताई है. पुलिस उनके शिकायत पर मामले की जांच कर रही हैं. हत्या के पीछे कौन है इसका राज जल्द ही पता चल जाएगा.