Sonipat Boiler Blast: कुछ दिन पहले ठाणे जिले के डोम्बिवली में बॉयलर फटने की घटना सामने आई थी. जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, अब हरियाणा के सोनीपत में रबर फैक्ट्री के बॉयलर फटने की वजह से 40 लोग झुलस गए है तो वही 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है की यह रबर बेल्ट बनानेवाली कंपनी थी. फैक्ट्री में काम करते समय अचानक बॉयलर फट गया.
अचानक हुए हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए. इसी के साथ पास की फैक्ट्री में तैनात कर्मचारी घायल हो गए. कर्मचारियों की संख्या 40 है, जिसमें से 8 की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं हादसे की सूचना के बाद जिला प्रशासन और सोनीपत प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है. यह भी पढ़े :CM Shinde On Pune Accident: एक्सीडेंट के दिन से ही मैं पुणे पुलिस कमिश्नर के संपर्क में हूं, आरोपी कितना ही बढ़ा क्यों न हो, भेदभाव नहीं होना चाहिए; सीएम एकनाथ शिंदे का बयान -( Watch Video
देखें वीडियो :
#WATCH | Haryana: Fire broke out at a rubber belt-making factory in Rai Industrial Area of Sonipat today. Burn injuries reported. The injured were rushed to a hospital. Firefighting operations are underway. Fire Department personnel and Police official present at the spot. More… pic.twitter.com/az1912bphg
— ANI (@ANI) May 28, 2024
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सोनीपत के सिविल हॉस्पिटल में भिजवाया है. जहां से कुछ मजदूरों को सोनीपत के निजी हॉस्पिटल और आठ मजदूरों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. बॉयलर फटने का कारण अब तक सामने नही आया है. पुलिस का कहना है की इस मामले की जांच की जा रही है.