Dombivali Boiler Blast Update: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में में केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. दमकल विभाग की टीम के अनुसार तीन शव फैक्ट्री से शुक्रवार को भी बरामद किए गए हैं. धमाके के बाद सीसीटीवी वीडियो भी समाने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में लोग काम कर रहे है. इस बीच जोरदार धमाका होता है. जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग जाती है और चीख पुकार मच जाती है. ब्लास्ट के साथ ही आग भीषण होने की वजह कई लोग उसमें झुलस गए. अनना- फानन में लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर गुरुवार को ही 7 लोगों की जान जा चुकी थी.
हादसे के बाद फिलहाल घटना स्थल पर अभी भी स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है. दमकल विभाग से जुड़े अधिकारी ने बताया कि रेक्स्यू ऑपरेशन कर लिया गया है. फिलहाल अंदर अब किसी के शव नहीं है. क्योंकि रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब तक कोई पूछताछ के लिए नहीं आया है कि उसके सगे संबधित फैक्ट्री में काम करते थे. जो अभी तक घर नहीं आये. यदि किसी के पारिजन के फैक्ट्री में दबे होने की सूचना आती है तो फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जायेगा. यह भी पढ़े: Dombivli Factory Blast: डोंबिवली की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से सात लोगों की मौत; 48 घायल, कई किलोमीटर तक सुनी गई धमाके की आवाज
ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई:
#WATCH | Dattatray Shelke, fire officer, Kalyan Dombivli Municipal Corporation (KDMC) says, "There is a paint company just beside the premises. There is still a little fire there. Cooling operations are underway and 3 more bodies were recovered this morning..." https://t.co/TcUELCgZcI pic.twitter.com/mmm1wjQRwr
— ANI (@ANI) May 24, 2024
देखें वीडियो:
#WATCH | Thane, Maharashtra: CCTV visuals show the moment when the incident of Dombivali boiler blast occurred yesterday, 23rd May. Seven people died and several others got injured in the incident.
(Video: CCTV visuals confirmed by Police) pic.twitter.com/Wb03gAckyy
— ANI (@ANI) May 24, 2024
फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज:
वहीं हादसे के बाद कंपनी के मालिक के खिलाफ ग़ैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. ये केस मालती प्रदीप मेहता और मलय प्रदीप मेहता के ख़िलाफ़ दर्ज किया गया है. ये केस मानपाडा पुलिस ने दर्ज किया है.
सीएम शिंदे ने की मदद की घोषणा:
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विस्फोट के पीड़ितों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.