Dombivli Factory Blast: डोंबिवली की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से सात लोगों की मौत; 48 घायल, कई किलोमीटर तक सुनी गई धमाके की आवाज
Dombivli Factory Blast | ANI

डोंबिवली: महाराष्ट्र के डोंबिवली के MIDC इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में सात लोगों की मौत हुई और 48 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. ब्लास्ट से कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ है. आग पर काबू पा लिया गया है. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दो से तीन किलोमीटर तक सुनी गई. आसपास की बिल्डिंग्स के शीशे टूट गए.

यह विस्फोट ठाणे के एमआईडीसी इलाके के फेज 2 में स्थित ओमेगा कैमिकल फैक्ट्री में हुआ है. फैक्ट्री के अंदर विस्फोट उस वक्त हुआ है जब कई कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे. बॉयलर में तकनीकि खराबी की वजह से विस्फोट होने की बात बताई जा रही है.

7 शव बरामद

सिविल डिफेंस ऑफिसर बिमल नाथवानी ने कहा, ''यह घटना दोपहर करीब 1.30 बजे हुई... 1.5 किमी दूर, जिस इमारत में मैं मौजूद था वह हिल गई... मुझे पता चला कि एक विस्फोट हुआ है... हमने 7 शव बरामद कर लिए हैं ...विस्फोट का कंपन लगभग 5 किमी के दायरे में महसूस किया गया."

एक किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

धमाका इतना जोरदार था कि एक किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बगल की इमारत की कांच की खिड़कियों में दरारें पड़ गईं और विस्फोट से आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए.